रायपुर। कोलकाता में एक सरकारी अस्पताल में पिछले सप्ताह एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना देशभर के लोगों में रोष व्याप्त है। इस घटना के विरोध में रायपुर एम्स के डॉक्टर्स ओपीडी बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे।

एम्स के डॉक्टरों की मांग है कि कोलकाता घटना की निष्पक्ष जांच हो, दोषी को जल्द से जल्द फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ट्रायल कर सजा दी जाए. महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जाए. केंद्र सरकार द्वारा पारित डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा कानून देश भर में लागू हो.

