कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव की आखिरी उड़ान: भिलाई में बहन के घर में शोक, यहां आते तो रिश्तेदारों से जरूर मिलते कैप्टन पंडा…दो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया, पत्नी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर

यशवंत साहू@ भिलाई। रायपुर एयरपोर्ट पर हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में दो होनहार कैप्टन की मौत हो गई। कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत इस हादसे में हुई है। इनमें से गोपाल कृष्ण पंडा सीनियर थे। 2010 से छत्तीसगढ़ में रहकर अगस्ता उड़ा रहे थे। उनका कनेक्शन भिलाई से भी था। भिलाई में उनकी कजिन छोटी बहन ज्योतिमई पंडा रहती है। अक्सर जब भी भिलाई आते तो अपने रिश्तेदारों से जरूर मिलते। वो मुलाकात भले ही हेलिपेड पर क्यों न हो…? कैप्टन पंडा भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार रघुनंदन पंडा के पारिवारिक रिश्तेदार थे। रघुनंदन ने भिलाई टाइम्स को बताया कि, ओडिशा के संबलपुर के पास बहाम गांव के रहने वाले थे। रायपुर में रहते थे। उनकी पत्नी यूनिवर्सिटी में एडहॉक प्रोफेसर है। कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा के दो बच्चे हैं। बेटी बड़ी और बेटा छोटा है। दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया आज उठ गया। रघुनंदन पंडा बताते हैं कि, बड़े ही मिलनसार और हंसमुख थे। उनके हेलिकॉप्टर में बैठने वाला शख्श उनका फैन हो जाता था। लगातार सूरजपुर दौरे पर कैप्टन पंडा ही हेलिकॉप्टर उड़ा रहे थे। सीएम भूपेश के कहने पर बच्चों को भी हेलिकॉप्टर की यात्रा कैप्टन पंडा ने करवाई थी।

सरकार और DGCA ने बिठाई जांच
हेलिकॉप्टर क्रैश पर राज्य सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर है जो आज रात 9:10 मिनट में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ है। इसमें सवार दो पायलेट की मौत हुई है। हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसके बाद अचानक क्रैश हुआ है। प्रारंभिक रूप से हादसे के पीछे तकनीकी खराबी बताई गई है। हादसे का सटीक कारण पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक पायलट के परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने का आदेश दिया गया है।

अंतिम छोर पर हुआ है क्रैश
रायपुर एयरपोर्ट के अंतिम छोर में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट की मौत हो गई है। सीएम भूपेश बघेल ने हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

खरोरा हत्याकांड : बॉयफ्रेंड निकला हत्यारा, दूसरे से अफेयर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।...

दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान की नदी...

दुर्ग। दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान प्रिंसराज यादव की गुरुवार को नैनीताल में कलसा नदी में डूबने से मौत हो गई। दो...

मुख्यमंत्री साय ने प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा...

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...