भिलाई। नाबालिग को घर में अकेली पाकर छेड़छाड़ करने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 354, 454, 323,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई तीन थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि 17 वष4 की नाबालिग को अपने घर में अकेली थी। उसके पिता ड्यूटी पर रायपुर गए हुए थे। भाई के साथ उसकी मां हुडकों में दवा लेने आई हुई थी।
सोमवार को पंचशील नगर चरोदा निवासी अनीष कुमार मजूमदार के घर पर करीब 25 दिनों से बैंगलुरू निवासी एस वेंकट सूर्या तेजा 26 वर्ष रहता था। घटना के दिन अनीष के घर पर पंचशीलनगर निवासी एमएच शेखर 37 वर्ष, सन्नी बजाज उर्फ सन्नी सरदार 32 वर्ष, सुशील शर्मा उर्फ चिंटू 30 वर्ष, विनोवा नगर गौतम सोना 24 वर्ष पहुेच थे।
सभी आरोपी अड्डेबाजी कर नशा का सेवन कर रहे थे। आरोपी एस वेंकट नाबालिग के घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग के चिखने चिल्लाने पर आरोपी चाकू से हमला कर दिया। घटना में गला में चोट आई है।