कोरबा। छत्तीसगढ के कोरबा शहर की एक युवती के शादी के 4 दिन बाद उसका प्रेमी अपने 5 दाेस्त के संग 3 बाइक में उसके ससुराल पहुंचा। जहां फिल्मी स्टाइल से वे जबरन घर में घुसे और नवविवाहिता काे जबरन घर से बाहर निकालकर अपने साथ बाइक में भगाकर ले गए। घटना के दाैरान नवविवाहिता के पति के राेकने पर उससे मारपीट की गई। ब इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
दिनदहाड़े नवविवाहिता का उसके ससुराल से अपहरण का ये सनसनीखेज मामला कोरबा के पाली थाना क्षेत्र का है। पाली के ग्राम बंधियापारा सिल्ली मेें रहने वाले सनत पटेल ने एक दिन पहले ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पीड़ित शख्स ने बताया कि वह 3 मई को चारपारा कोहड़िया निवासी गुलाब सिंग की बेटी प्रीति के साथ उसका विवाह हुआ था।
रीति रिवाज से शादी के बाद वह दुल्हन की बिदाई कराकर अपने घर आ गया था। शादी के ठीक चौथे दिन 7 मई की दोपहर तीन बाईक में 6 युवक उसके घर पहुंचे। युवको से कोई जानकारी पूछ पाते इतने में युवक जबरन घर में घुस गये, और नवविवाहिता प्रीति पटेल का हाथ पकड़कर घर से बाहर लेकर जाने लगे।
इस घटना को देख घर के लोगों के साथ ही नवविवाहिता के पति ने युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान युवको ने सनत पटेल की बुरी तरह से पिटाई भी कर दी। इस घटना को देख परिवार के लोगोें ने तत्काल डायल 112 को मदद के लिए फोन लगाया गया। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक आरोपी नई नवेली दुल्हन को उसी के ससुराल से लेकर फरार हो चुके थे।
दिनदहाड़े हुए इस अपहरण कांड की कुछ ही देर में गांव में फैल गयी। परिवार के लोगों ने जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पता लगाने की कोशिश की, तो पता चला कि नवविवाहिता प्रीति पटेल का कुसमुंडा में रहने वाले ओमप्रकाश साहू से पुराना प्रेम संबंध था।
जिसने अपने 5 अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने के बाद अपनी शादीशुदा प्रेमिका को ससुराल से लेकर फरार हो गया है। इस पूरे घटनाक्रम पर सनत पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश साहू सहित उसके 5 साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस का कहना हैं कि आरोपियों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है वो काफी आपत्तिजनक है, पाली पुलिस सभी फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।