भिलाई। बीएसपी वर्कर्स युनियन की साप्ताहिक बैठक बीएसपी वर्कर्स युनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में सपन्न हुई। जिसमें युनियन प्रतिनिधियों ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए युनियन में शीघ्र ही यूनियन की कमान युवाओं के हाथो सौंपने की बात कहीं।
बीएसपी वर्कर्स युनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि हमारी युनियन ने दूरदर्शिता दिखाते हुए हमारे नए युवा साथियों को युनियन गतिविधियों में आगे लाने देने का निर्णय लिया है। क्योंकि भिलाई इस्पात संयंत्र में 2028 तक 80% वरिष्ठ कर्मचारी रिटायर हो जाएंगे एवं संयंत्र में युवा कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ जाएगी। इसीलिए बीएसपी वर्कर्स युनियन अपने युवा साथियों को आगे आकर युनियन में नेतृत्व करने का मौका दे रहा हैं।
बीडब्लूयू अध्यक्ष ने आगे बताया कि बीएसपी वर्कर्स युनियन अपने युनियन में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए एक युवा शाखा बनाएगी। इस युवा विंग के गठन के लिए एक समिति बनाई गई है, जो युवा साथियों में से कुशल और सक्षम साथी को युवा विंग में नेतृत्व की जिम्मेदारी देगी। युवा शाखा के गठन से बीएसपी के युवा साथियों को युनियन गतिविधियों को बारीकी से समझने का का अवसर मिलेगा, जिससे भविष्य वे स्वयं एक सक्षम और कुशल युनियन नेतृत्वकर्ता बनेंगे और अपने अन्य सहकर्मियों की आवाज अच्छे से उठा पाएंगे ।
उज्जवल दत्ता ने आगे कहा कि हमारे इस निर्णय और सार्थक सोच को जान कर 50 नए युवा साथियों ने हमारे युनियन की सदस्यता लीं और भी युवा साथी युनियन की सदस्यता हेतु हमारे संपर्क में है, जिनकी युनियन सदस्यता जल्द ही पूर्ण कर ली जाएंगी। हम इन सभी अपने युवा मित्रों को भविष्य में युनियन की बागडोर सौंपेंगे, जिसके लिए उन्हें अभी से तैयार किया जाएगा, जिससे वे भविष्य में एक सफल युनियन नेतृत्वकर्ता साबित हो, जो बीएसपी कर्मचारियों के मुद्दों और समस्याओं का सफलतापूर्वक हल निकाल सकें।
अभी तक बीएसपी यूनियन इलेक्शन में कहि तक njcs यूनियन को बहुत लोगो ने साथ भरोसा दिखाया था। लेकिन एनजेसीएस यूनियन कर्मचारियों के हितों के लिये कुछ भी करता हुआ नजर नही आ रहा। धीरे धीरे सारी सुविधा समाप्त होती जा रही है। अब युवासाथियो ने भिलाई यूनिट में एनजेसीएस यूनियन को पूर्ण रूप से हटाने के लिये प्लानिंग शुरू कर दी है।
बैठक में युवा शाखा गठन के लिए एक समिति का निर्माण किया गया जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौप कर नए युवा कर्मियों का पूरे संयंत्र से चुनाव करेगी।
समिति में राजकुमार सिंह, कृष्णा मूर्ति,अभिषेक सिंह,घनश्याम साहू, मनीष यादव,लुमेष कुमार, नितिन कश्यप,कन्हैया अहिरे, रंजित सिंह, सुनील यादव,ऋषभ घोष,अजय तमुरिया,सुधीर यादव, प्रवीण यादव, संदीप सिंह,राहुल पाठक, विश्वबन्धन नाथ, मिथुन कुमार, भानु साहू,वीरेंदर कुमार,सोन पटेल,रूपेंद्र कुमार,कुंतलाल साहू, तोषण लाल साहू,हेमंत कुमार, चुम्मन लाल साहू, अभिलाष कुमार, बी वेंकट,पंखी मीना,शशि वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, आदि साथी उपस्थित थे।