भिलाई के सूर्या मॉल के 3 Spa सेंटरों में चल रहा था Sex Racket: Durg Police के मारी Raid… 2 महिला संचालक और 3 ग्राहक गिरफ्तार; PC में खुलासा

भिलाई। भिलाई के सूर्या मॉल में चल रहे तीन स्पा सेंटरों में देह व्यापार (Sex Racket) का खुलासा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने शनिवार शाम छापा मारकर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे इस अवैध धंधे को पकड़ा। इस कार्रवाई में दो महिला संचालकों समेत तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से आपत्तिजनक सामान, मोबाइल और नकद राशि भी बरामद की गई है। यह पूरी कार्रवाई दुर्ग पुलिस की टीम ने 14 जून 2025 को की। आपको बता दें कि, ASP पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई।

  • पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूर्या मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा है।
  • कुल 8 स्पा सेंटरों की जांच की गई, जिनमें से तीन सेंटर ब्लू एलीजा, सेंस और एलोरा स्पा सेंटर संदिग्ध पाए गए।
  • ब्लू एलीजा स्पा सेंटर की संचालिका अहिल्या सागरवंशी (36) और सेंस स्पा सेंटर की संचालिका पूजा सुधु (32) को गिरफ्तार किया गया।

स्पा रूम से तीन ग्राहक भी पकड़े गए :-

  • योगेश कुमार देवांगन (39), नवागांव, धमतरी
  • संतोष कुमार देवांगन (43), फिगेश्वर, गरियाबंद
  • कमलेश देवांगन (35), राजिम, गरियाबंद
  • मौके से आपत्तिजनक सामग्री, तीन मोबाइल और ₹2000 नकद जब्त किए गए।
  • तीनों संचालकों और ग्राहकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
  • एलोरा स्पा से भी आपत्तिजनक सामान मिलने पर वहाँ की संचालिका पर कानूनी कार्रवाई की गई।
  • सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी और उप पुलिस अधीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी श्रद्धा पाठक, उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह संधु, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा सहित कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...