केदारनाथ में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं को लेकर आ रहा हेलीकाप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत

डेस्क। केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी आ रहा आर्यन कपंनी का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास गौरीखर्क में पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया, क्रैश होते ही आग लग गई। इस घटना में पायलेट व तीन वर्ष की एक बच्ची समेत सात की मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी लगभग 30 मिनट बाद लग पाई, जब हेलीकाप्ट वापस नहीं लौटा। जंगल में घास काट रही महिलाओं ने दुर्घटना का वीडिया बनाया। सूचना पर रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा तथा शवों को निकाला। इस यात्रा सीजन में यह हेलिकॉप्टर क्रैश की तीसरी घटना है। रविवार सुबह आर्यन हेली कंपनी का हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:21 मिनट पर केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि इस समय घना कोहरा छाया हुआ था, हालांकि अन्य हेली कंपनियां के हेलिकॉप्टर भी उड़ान भर रहे थे, जो सुरक्षित पहुंच गए।

पहाड़ी पर पेड़ से जा टकराया हेलिकॉप्‍टर
बताया जा रहा है कि गौरीकुंड के ऊपर अचानक कोहरा आ गया और विजिविलिटी शून्य हो गई, पायलट ने हेलिकॉप्टर को गौरीकुंड से त्रियुगीनारायण की ओर मोड़ा और वह पहाड़ी पर पेड़ से जा टकराया। यह गौरीकुंड से लगभग पांच किमी ऊपर गौरीखर्क है, जहां यह दुर्घटना हुई।
जब 6.15 मिनट पर हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई। इस बीच प्रशासन भी सतर्क हो गया। गौरीखर्क के पास नेपाली मूल की एक महिला घास काट रही थी। उसने दुर्घटनास्थल से धुआं आते हुए देखा। मौके पर जाकर इस घटना का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिससे पूरे क्षेत्र में यह घटना आग की तरह फैल गई।

प्रशासन को जानकारी मिलने पर दुर्घटना की सूचना मिलने पर डीडीआरएफ के साथ छह टीमें एसडीआरएफ, आठ टीमें एनडीआरएफ और 22 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। अधिकांश शव काफी जले हुए थे।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हेली गौरीकुंड के ऊपर मौसम खराब होने के कारण पायलट ने त्रियुगीनारायण की ओर मोड़ दिया और हेलिकॉप्टर पेड़ से जा टकराया। जिससे यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में पायलेट व तीन साल की बच्ची समेत सात लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर जमीन से लगभग तीस फीट ऊंचाई पर स्थित था। कम ऊंचाई पर होने के कारण ही वह पेड़ से टकरा गया। पायलट राजवीर सिंह चौहान इस यात्रा सीजन में पहली बार केदारनाथ हेली सेवा में अपनी सेवाएं दे रहे थे। पायलट सेना से रिटायर थे और उसके पास 26 सौ घंटे उड़ान भरने का अनुभव था।

मृतकों की सूची

  • कैप्टन राजबीर सिंह चौहान (पायलेट) निवासी सी 42 राना कॉलोनी अपोजिट पुलिस स्टेशन शास्त्री नगर जयपुर
  • 46 वर्षीय विक्रम सिंह, निवासी रांसी तहसील ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग
  • 66 वर्षीय विनोद देवी निवासी हाउस नम्बर 429, सिविल लाइन विजनोरम बैग कॉलोनी विजनपुर उत्तर प्रदेश
  • 19 वर्षीय तृष्टि सिंह, निवासी हाउस नम्बर 429, सिविल लाइन 2, विजनोरम बैग कॉलोनी विजनपुर उत्तर प्रदेश
  • 41 वर्षीय राजकुमार सुरेश जयसवल, निवासी वाणी नंदीपरा रोड साई मंदिर महाराष्ट्र
  • 35 वर्षीय श्रद्धा राजुमार जयसवल, निवासी वाणी नंदीपरा रोड साई मंदिर महाराष्ट्र
  • 3 वर्षीय काशी निवासी, वाणी नंदीपरा रोड साई मंदिर महाराष्ट्र

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...