नक्सलियों ने रास्ते पर लगाया था प्रेशर IED, जवानों ने किया डिफ्यूज

दंतेवाड़ा। जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी बरामद कर बीडीएस टीम ने डिफ्यूज किया। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने लोहा गांव के रास्ते में बम लगा रखा था। गश्त पर निकले किरंदुल एनएमडीसी क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की नजर तार पर पड़ने से बड़ा हादसा टल गया।

आईईडी की चपेट में जवानों सहित आम लोग भी आ सकते थे। बता दें कि इसी क्षेत्र में हफ्तेभर पहले पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 9 नक्सली मारे गए थे। इसके बाद नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने पगडंडी वाले रास्ते पर आईईडी लगा रखे थे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान भी 02 बार विस्फोटक सामग्री और 01 बार श्रृंखलावार आईईडी को ढूंढने एवं निष्क्रिय करने में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीआईओएम किरंदुल ने सफलता पाई थी।