CG
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवक-युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर और मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों लाश पूरी तरह से सड़ी-गली हुई थी। बताया जा रहा है कि, युवती के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर दोनो एक साथ लटके हैं।
बताया जा रहा है कि युवती की पहचान धनेश्वरी यादव ग्राम नारागांव निवासी के रूप में हुई है,जबकि मृतक युवक का पहचान नहीं हो पाया है, पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुट गई है,जिस तरह से युवक, युवती का जंगल में पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला है,प्रथम मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है,फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।