लखोली में भव्य होगा विजयादशमी का आयोजन: 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन… आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

राजनांदगांव। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली में युवा संगठन द्वारा शनिवार को भव्य आतिशबाजी के साथ 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस विशेष आयोजन की शुरुआत शाम पांच बजे मां शीतला मंदिर प्रांगण से प्रभु श्री रामचन्द्र की शोभायात्रा के साथ होगी, जो लखोली के प्रमुख मार्गों से होती हुई स्कूल मैदान पहुंचेगी। इस अवसर पर लोक सांस्कृतिक संस्था “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” के मंझे हुए कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। आयोजन को लेकर लखोली के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह महोत्सव पिछले सोलह वर्षों से आयोजित हो रहा है, जिसमें लखोली के पांच वार्डों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोग भाग लेते हैं और इस आयोजन का आनंद लेते हैं। संगठन के प्रवक्ता संतोष निर्मलकर ने इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए सभी को आमंत्रित किया है।