CG में फ्लाइट को उड़ाने की मिली धमकी: कोलकाता जा रही फ्लाइट में मिली बम होने की सूचना, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-SP और बम स्क्वार्ड

CG

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में बिलासपुर-कोलकाता की फ़्लाइट में बम होने सूचना मिली। जिसके बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। तत्काल कलेक्टर, एसपी के नेतृत्व बम स्क्वार्ड और तकनीकी जानकारों की टीम मौके पर पहुंची और पूरी फ्लाइट को सर्च किया गया। जब बम नहीं मिला तो फ्लाइट को रवाना किया गया, इस दौरान यात्री काफी दहशत में थे।

गुरुवार को एक बार फिर देश भर में 85 फ्लाइट्स को धमकी मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें एअर इंडिया की 20, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और अकासा की 25 फ्लाइट्स शामिल हैं। बिलासा देवी केवटीन एयरपोर्ट के एक्स आईडी पर भी धमकी मिली। इस धमकी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट के अफसरों ने तत्काल कोलकाता की फ्लाइट को रोक दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह सुरक्षा बलों को लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए। बम स्क्वायड के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम को भी एयरपोर्ट बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट की जांच के बाद उसे रवाना कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा टीम ने जांच करने के लिए जब यात्रियों को नीचे उतरने के लिए बोला, तब यात्री दहशत में आ गए। एयरपोर्ट में यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं, फ्लाइट की जांच के बाद ओके रिपोर्ट मिलने पर फ्लाइट को रवाना किया गया।