CG

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार की रात एक बार फिर से बवाल हो गया। पलारी पुलिस के साथ भाजपा नेता और नगर पंचायत के अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का विवाद हो गया। विवाद के बाद भाजपाइयों ने रात दो बजे तक थाने के बाहर हंगामा किया। बलौदाबाजार एसपी ने पलारी टीआई और दो आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पलारी थाना टीआई केसर पराग को सूचना मिली थी कि नपं अध्यक्ष यशवर्धन उर्फ मोनू वर्मा अपने कुछ साथियों के साथ बस स्टैंड में शराब के नशे में तेज गाना सुन रहे हैं।

सूचना पर टीआई पराग ने मनीष बंजारे और मोहन राय इन दो कांस्टेबल को मौके पर भेजा। यहां पुलिस के जवानों और वर्मा के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ।

इधर विवाद के बाद पूर्व विधायक सनम जांगड़े सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पलारी थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ता दोनों कांस्टेबल और थानेदार पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख एसपी विजय अग्रवाल ने घंटे भर के भीतर ही टीआई और दोनों कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि इस एक्शन पर टीआई और कांस्टेबल ने आपत्ति जताई है।