पटना, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगांव के युवा यश सोनी ने 18 दिनों में 1400 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया। उनका उद्देश्य है की छत्तीसगढ़ की माटी लेकर प्रभु श्री राम लला जी की नगरी अयोध्या में राज्य की मिट्टी और आस्था व प्रार्थना को उनके पास पहुंचाना। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई जोखिमों का सामना किया, विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए और रास्ते भर लोगों से छत्तीसगढ़ की मिट्टी लेकर आस्था की मिसाल कायम की। छत्तीसगढ़ से शुरू होकर यश ने रास्ते भर लोगों से मिट्टी ली और वह 2 किलो मिट्टी के साथ यात्रा पर निकले थे, जो पटना तक पहुंचते-पहुंचते 7 किलो हो गई। यात्रा के दौरान उन्हें कई जगहों पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला, जिन्होंने उन्हें जलपान कराया और सम्मान के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यश सोनी ने बताया कि इस यात्रा में अब तक उन्हें छत्तीसगढ़ से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला और न ही किसी जनप्रतिनिधि से शुभकामनाओं का संदेश आया। अब यश सोनी अपने अगले लक्ष्य, अयोध्या की ओर बढ़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़ चले हैं। उनकी यह यात्रा छत्तीसगढ़ की आस्था और धरोहर को समर्पित है।


