स्मार्ट मीटर पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, शहर प्रवक्ता जावेद बोले – स्थिति स्पष्ट करे बिजली विभाग, इस माह अतिरिक्त सुरक्षा निधि की राशि क्यों ली गई…

भिलाई। छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के भिलाई स्थित रिसाली जोन में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की शुरुआत हो चुकी है है। इसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के प्रवक्ता जावेद खान ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर कौतूहल और जिज्ञासा को लेकर सवाल खड़े किया है।

जावेद ने कार्यपालन अभियंता शहर को पत्र सौंपकर यह जानना चाहा कि इसी माह के बिजली के बिल में विभाग ने अतिरिक्त सुरक्षा निधि के रूप में भारी भरकम राशी ली है, जिसके कारण आधे से ज्यादा उपभोक्ताओं के यहां नवम्बर माह मे बिल अत्यधिक आया है। इस पर विभाग द्वारा यह सफ़ाई दी गई है कि यह राशि मुख्य सुरक्षा निधि की राशि में जुड़ जाएगी। अब सवाल यह उठता है कि स्मार्ट मीटर के प्रचलन में आते ही पहले पैसा उसके बाद बिजली वाली प्री-पेड व्यवस्था शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा है कि जिस तरह टेलिकॉम कंपनियों ने तीस दिन के माह को २८ दिन का बना दिया है तो क्या फिर बिजली विभाग द्वारा भी २८ दिन में गणना की जाएगी। ऐसे मे फिर बिजली विभाग द्वारा जारी टैरिफ और स्लैब का पालन कैसे होगा ? टेलिकॉम कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से कोई सुरक्षा निधि नही ली जाती है जबकि बिजली विभाग घरेलू उपभोक्ता का दो माह का बिजली का बिल हमेशा अपने पास जमा रखता है और पोस्ट-पेड पद्धति पर आधारित कुल युनिट की गणना कर स्लैब अनुसार हर माह बिजली का बिल उपभोक्ताओं को भेजता है।

जावेद ने कहा, अब सवाल यह उठता है कि सुरक्षा निधि की जमा राशि का क्या होगा? सुरक्षा निधि और इसी महीने ली गयी अतिरिक्त सुरक्षा निधि की राशि का समायोजन बिजली विभाग किस तरह करेगा, जिन गरीब उपभोक्ताओं के पास स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं है उनके स्मार्ट मीटर को चार्ज किस तरह किया जाएगा? प्रदेश में वृतमान मे घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 400 यूनिट तक चल रही बिजली बिल हाफ योजना का निर्धारण किस तरह किया जाएगा? यह तो तय बात है कि डिजिटल मीटर ठीक तरिके से काम कर रहे थे, उसके बावजूद भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए मुल्य के डीजिटल मीटर को कबाड़ मे डाल कर निजी एजेंसी के माध्यम से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत की है।

यह कहा जा रहा है कि इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नही लिया जाएगा कंही सुरक्षा निधि के रूप में उपभोक्ताओं की जमा राशि को स्मार्ट मीटर मे एडजस्ट तो नही किया जाएगा? यही सब सवाल है जो आम उपभोक्ताओं के बीच कौतूहल का विषय बने हुए हैं जिसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद खान ने छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता से मिल कर जन हित मे स्थिति को स्पष्ट करने को कहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरबीके राव, अरूण ठवकर बी एल मालवीय आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ऑपरेशन सिंदूर” के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली...

रायपुर। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल...

सुशासन तिहार: महुआ पेड़ की छांव में लगी सीएम...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

ट्रेंडिंग