रायपुर एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में चले डंडे-लाठी : लड़की से बात करने पर छात्रों के बीच मारपीट, NSUI-ABVP के प्रदर्शन के बाद डिप्टी डायरेक्टर बर्खास्त

रायपुर। राजधानी रायपुर के एमिटी यूनिवर्सिटी में एक लड़की से बात करने को लेकर हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में कई लड़के घायल हो गए। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

तीन दिन से छात्र इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। छात्रों के अनुसार, बीबीए फर्स्ट ईयर के छात्र हर्ष चंद्रसेन और फैजल खान के बीच क्लास में एक लड़की से बात करने को लेकर पुराना विवाद था। फैजल ने हर्ष को उस लड़की से बात करने से मना किया था, यहीं से विवाद शुरू हुआ। बात करने से मना करने के बाद भी हर्ष ने फैजल की बात नहीं मानी। इसके बाद 15-16 नवंबर की रात फैजल अपने दो दोस्तों फहाद और श्रीजन अख्तर के साथ बॉयज हॉस्टल में हर्ष के कमरे में पहुंचा, दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख बाकी छात्रों ने हर्ष को उसके कमरे में बंद कर दिया।

छात्रों ने मारपीट के बाद एक वीडियो बनाया है, जिसमें खिड़की से कांच के टुकड़े पूरे कमरे में बिखरे पड़े हैं। हर्ष नाम के एक छात्र के सिर पर भी चोट आई है। उस पर कमरे में बाकी सामान तोड़फोड़ करने का आरोप है।बहॉस्टल के छात्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि, विवाद वाली रात हॉस्टल में आए लड़के लाठी-डंडे के साथ देसी कट्टा भी लेकर आए थे। चाकू लहराने के साथ ही दूसरे पक्ष के छात्र ने कट्टा लहराया। कॉलेज प्रबंधन से इसकी शिकायत की है।

प्रदर्शन के बाद डिप्टी डायरेक्टर बर्खास्त

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने एमिटी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि दूसरा पक्ष एमिटी यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर बिमलेश सिंह चौहान का बेहद करीबी है। वे छात्रों के कमरों में घुसकर चाकू, रॉड और बंदूक से हमला कर रहे थे। डिप्टी डायरेक्टर से करीबी होने के कारण छात्रों की लगातार शिकायत के बाद भी अब तक न तो दोषी पक्ष को निलंबित किया गया न ही कार्रवाई की गई। इस मामले को लेकर NSUI के बाद ABVP ने भी प्रदर्शन किया। छात्रों के लगातार आंदोलन के बाद मंगलवार को यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर बिमलेश चौहान को बर्खास्त किया गया है। साथ ही और आरोपी फैजल पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया।