भिलाई। जिला साहू संघ भिलाईनगर की बैठक हुई। इसमें 24 नवंबर को नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर 1 में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया।

जिला साहू संघ के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू ने बताया कि 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू करेंगे। प्रमुख अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड दीपक साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग नन्दलाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ खिलावन सिंह साहू हैं।