दुर्ग के रहने वाले निकेतन ताम्रकार का निधन: 1 दिसंबर को मुक्तिधाम में किया जाएगा अंतिम संस्कार

दुर्ग के मोती पारा में रहने वाले निकेतन ताम्रकार (लक्की) का आकस्मिक निधन 36 वर्ष की आयु में हो गया है। वे अरुण ताम्रकार (प्रोपराइटर-भारत एजेंसीज) के पुत्र थे। उनका निधन कल देर शाम को मुंबई में हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 1 दिसंबर, रविवार को सुबह 9:30 बजे हरनाबंधा, शंकर नगर, मुक्तिधाम में किया जाएगा।