दुर्ग में पत्नी ने की पति की हत्या: शराबी पति से थी परेशान, विवाद के बिच हथोड़े से वार… रात भर लाश के साथ रही फिर सुबह किया सरेंडर; जांच में पुलिस

भिलाई। दुर्ग जिले से हत्या की वारदात सामने आ रही है। नेवई थाना क्षेत्र में पत्नी ने अपने पति को मौत के घात उतार दिया। दरहसल पत्नी अपने पति के बर्ताव से त्रस्त थी, आए दिन उनके बिच विवाद होते थे। ऐसे ही एक विवाद में पत्नी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पति और आरोपी पत्नी के बीच शराब को लेकर जमकर विवाद हुआ तो पत्नी ने पति की हत्या कर दी।

मृतक पति का नाम गजेंद्र साहू बताया जा रहा है जो कि पेशे से ट्रक चालक है आए दिन पति और पत्नी के बीच में पैसों को लेकर आपसी विवाद हुआ करता था मृतक के दो छोटे बच्चे हैं भी है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह पति गजेंद्र कुमार शराब पीकर घर पहुंचा था। जिसके बाद पति और पत्नी में जमकर विवाद हुआ गाली गलौच के बाद मामला हाथा पाई तक आ पहुंचा तो पत्नी ने पति की हत्या कर दी।

आरोपी पत्नी का नाम नीमा साहू है दोनों के बीच लगभग 7 साल पहले विवाह हुआ था। घटना की जानकारी लगते ही आस पड़ोस को लोगों ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना थी फिलहाल निवाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तो वहीं विवेचना की जा रही है आरोपी महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि, पति से पत्नी बेहद परेशान हो उठी थी उसने अपने पति की हत्या कर दी और थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरी घटना शनिवार देर रात की है। घटना के बाद दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर,सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी आनंद शुक्ला मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद वह इस पूरे घटना में और जानकारी देगी।