भिलाई में युवक की हत्या : बोल्डर से सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस हिरासत में तीन आरोपी

भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मिनीमाता नगर निवासी लोकेश बंजारे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लोकेश अपने परिचितों के साथ नहर के पास गया था, जहां संदेह जताया जा रहा है कि शराब के नशे में किसी बात पर विवाद हुआ और यह विवाद उसकी मौत का कारण बन गया।  

यह घटना खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग के पास अवंति बाई लोधी भवन के पीछे की है। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात शुक्रवार आधी रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच हुई। आरोपियों ने झगड़े के दौरान एक बड़ा बोल्डर उठाकर लोकेश के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  घटना स्थल पर खून से सने बड़े-बड़े पत्थर मिले हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही खुर्सीपार पुलिस और शहर एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो से तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में शराब के नशे के कारण आपसी विवाद का शक जताया जा रहा है। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी।