जशपुर। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में जशपुर पुलिस ने #ClickSafe कार्यक्रम का समापन किया। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलने के बाद 05 दिसंबर को समाप्त हुआ। इस दौरान करीब 150 वालेंटियरों ने साइबर सुरक्षा के बारे में अपने अनुभव साझा किए और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें “योद्धा” की संज्ञा दी।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वालेंटियरों से समाज में डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम हमारे बच्चों को साइबर खतरों से बचाने के लिए जरूरी कौशल और जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी वालेंटियरों और मास्टर ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, पासवर्ड प्रबंधन, सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल, ऑनलाइन खतरों से बचाव, और साइबर बुलिंग से बचने के उपायों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर यूनिसेफ का आभार व्यक्त किया और सभी को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी अपील की कि यह ज्ञान और जानकारी वालेंटियर अपने परिवारों और समुदायों में साझा करें, ताकि सभी का भविष्य सुरक्षित रहे। समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
