CG – IPS जीपी सिंह हुए बहाल… मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने जारी किए आदेश… देखिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ केडर के आईपीएस जीपी सिंह की बहाली का आदेश जारी हो गया है। उन्हें 10 दिसंबर को ही सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। जहां उनकी बहाली के कैट के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। सर्वोच्चतम न्यायालय के इस फैसले के बाद अब जीपी सिंह को केंद्र सरकार ने बहाल कर दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद अब जल्द ही उन्हें छत्तीसगढ़ में पदस्थापना मिलने की उम्मीद है।