दुर्ग। आज दुर्ग के लोकप्रतिय सांसद विजय बघेल जी दिल्ली में MSME Minister जीतन राम मांझी से मिले। उनके समक्ष एमएसएमई उद्योगों की समस्याएं रखी। बिंदूवार रखी समस्याओं पर गंभीरत से चर्चा की। सांसद विजय बघेल ने बताया कि एमएसएमई को भिलाई स्टील प्लांट से पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है। एमएसएमई को प्रोराइरिटी में काम मिलना चाहिए।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि एमएसएमई उद्योग संघ की हर तीन महीने में एक मीटिंग भिलाई स्टील प्लांट के उच्च अधिकारियों के साथ होनी चाहिए, ताकि कोई भी परेशानी हो उसका समय पर हल निकाला जा सके। एमएसएमई को किसी भी प्लांट में नए प्रोजेक्ट्स में एंट्री मिलनी चाहिए। बड़े प्रोजेक्ट्स में अगर किसी बाहर की बड़ी पार्टी को नियुक्त हो जैसे जिंदल स्टील, मित्तल स्टील, या और किसी भी पार्टी को तो उसे निर्देश दिए जाए की लोकल एमएसएमई को वो काम आउटफ्लो करें, ताकि एमएसएमई के पास भरपूर काम रहे।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसान रहे।
रेलवेज में रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है। मशक्कत के बाद वो रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाते । एमएसएमई को रेलवेज में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रिविलेज दिया जाए और एमएसएमई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसान रहे। कोई भी रनिंग एमएसएमई को बैंक्स प्रॉपर सपोर्ट करें अगर कोई रनिंग एमएसएमई नया प्रोजेक्ट लाना चाहे तो बैंक लेस पेपर वर्क और लेस रेट ऑफ़ इंटरेस्ट में लोन दिया जाए। सीजीटीएमएसई लोन जो की बैंक्स बहुत कठनाई से देते बहुत ज्यादा पेपर वर्क लेने के बावजूद टाइम पे नहीं देते इस लोन को आसान तरीके से बैंको को एमएसएमइ को प्रोवाइड करना चाहिए जो की बैंक्स नहीं देती।

सख्त कानून बनाया जाए
इस लोन को एमएसएमइ को टाइम पे देने में उद्योग और आगे बढ़ेंगे। कॉर्पोरेट प्राइवेट प्लांट्स एमएसएमई की पेमेंट्स बहुत डिले से देते है या कई बार ऐसा भी होता है की ऑर्डर देने के बाद मटेरियल बनने के बाद मटेरियल टाइम पे लिफ्ट नहीं करते। जिस कारण एमएसएमई उद्योगों को बहुत लॉस होता है और वह समय पर बैंक का ब्याज एवं अपने छोटे वेंडर्स को समय पर पेमेंट नहीं दे पाते। इसके लिए सख्त कानून बनाया जाए ताकि कॉर्पोरेट प्राइवेट प्लांट्स में भय रहे। और वह एमएसएमई को पेमेंट टाइम पे दें। समय पर फिनिश्ड मटेरियल लिफ्ट करें। इससे एमएसएमई उद्योग और आगे बढ़ेंगे।