रायगढ़। रायगढ़ शहर के सुभाष चौक में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना घटी। एक तेज रफ्तार कार चालक ने गाय के बछड़े को रौंद दिया और स्टेशन से सुभाष चौक तक उसे घसीटता ले गया। इस दर्दनाक हादसे के दौरान, गाय और उसकी साथी गायों का झुंड लगातार उस कार का पीछा करता रहा। आखिरकार सुभाष चौक पर गायों ने कार को रोक लिया। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत कदम उठाया और कार के नीचे फंसे बछड़े को बाहर निकाला जिसे गंभीर चोटें आई है। इस पूरे दृश्य ने वहां मौजूद हर किसी का दिल पसीज दिया। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो पास की दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गईं, जो हादसे की भयावहता को बयां करती हैं। इस अमानवीय घटना से लोगों में आक्रोश है। सभी ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह और निर्दयी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सड़कों पर जानवरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। यह घटना न सिर्फ इंसानियत को झकझोरती है, बल्कि हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम जानवरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यह हादसा हम सभी के लिए एक सबक है कि हम सड़क पर न केवल इंसानों, बल्कि जानवरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।


