माइलस्टोन अकादमी भिलाई में धूमधाम से मनाया गया तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव… बच्चों ने दिया एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस; IG गर्ग और SP शुक्ला रहे चीफ गेस्ट

भिलाई। माइलस्टोन अकादमी भिलाई में 21 दिसंबर 2024 से लेकर 23 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जूनियर विंग कोहका में संपन्न हुआ।

पहला दिन (21/12/24):
पहले दिन के मुख्य अतिथि राम गोपाल गर्ग, आईजी दुर्ग थे। इस दिन पी.जी., एल.के.जी. और यू.के.जी. के बच्चों ने विभिन्न विषयों जैसे ‘तारे ज़मीन पर’, ‘बारिश’, ‘पर्यावरण’ और ‘देशभक्ति’ पर शानदार प्रस्तुतियां दीं।

दूसरा दिन (22/12/24):
दूसरे दिन के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला थे। इस दिन कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों ने ‘पिनाक्कियो’ पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

तीसरा दिन (23/12/24):
तीसरे दिन गेस्ट ऑफ ऑनर (विशिष्ट अतिथि) के रूप में डॉ. प्रभात पांडे और डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर उपस्थित थे। इस दिन कक्षा छठी से ग्यारहवीं तक के छात्रों ने ‘लैंगिक समानता’ पर अपने विचार और प्रस्तुतियां दीं।

वार्षिक उत्सव का विषय प्रेरणादायक था, जिसने सभी को अपनी सोच बदलने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को महत्वपूर्ण संदेश दिया।

कार्यक्रम की तैयारी
इस उत्सव को सफल बनाने में विद्यार्थियों और पूरे माइलस्टोन परिवार ने कड़ी मेहनत की। नृत्य, गाने, प्रॉप्स और वेशभूषा पर खास ध्यान दिया गया। बच्चों ने पूरी लगन के साथ अपने नृत्य प्रदर्शनों को बेहतर बनाने की कोशिश की और अंततः उत्सव को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषा, मंच पर की गई शानदार लाइटिंग और साज-सज्जा दिल को छू लेने वाली थी। विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और समायोजित तरीके से कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रशंसा के योग्य था। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक अपने बच्चों के उत्साहवर्धन में लगे हुए थे। उनके चेहरे की खुशी और आंखों में चमक से यह साफ दिख रहा था कि बच्चे कितनी मेहनत और जोश के साथ कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।

कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं:
कार्यक्रम की सफलता पर माइलस्टोन अकादमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला और एकेडमिक डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों, उनके पालकों और पूरे माइलस्टोन परिवार को शुभकामनाएं दीं।