अमानवीय हरकत! जंगल में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ के साथ गैंगरेप, CCTV फुटेज में दिखी हैवानियत, 4 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र के सह्याद्रि टाइगर रिजर्व (Sahyadri Tiger Reserve) में ‘बंगाल मॉनिटर छिपकली’ से कथित तौर पर कुकृत्य करने के लिए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा ने महाराष्ट्र के एक वन अधिकारी के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी. वन अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह घटना रत्नागिरी जिले के गोठाणे गांव में हुई.

सह्याद्री टाइगर रिजर्व के तहत आने वाले चंदोली राष्ट्रीय उद्यान में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया.

वन अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनकी पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर और रमेश घग के रूप में हुई है. वन अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान, फॉरेस्ट रेंजर्स ने पाया कि आरोपियों ने एक बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ कथित तौर पर कुकृत्य किया था.

उनकी यह हरकत एक आरोपी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड थी.’ एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर नानासाहेब ने कहा, ‘चारों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.’

सह्याद्री टाइगर रिजर्व में तैनात वन अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया, जिसमें उन्हें जंगल में घूमते देखा गया. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि चारों आरोपी कोंकण से कोल्हापुर के चंदोली गांव में शिकार के लिए आए थे. हमने आरोपियों के पास से सभी संबंधित सबूत बरामद किए हैं. उन्हें शुरू में वन विभाग की हिरासत में दिया गया था, लेकिन अब वे सभी जमानत पर बाहर हैं.

बंगाल मॉनिटर छिपकली वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक आरक्षित प्रजाति है. यदि आरोपी को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें 7 साल की कैद की सजा हो सकती है. ‘बंगाल मॉनिटर’, एक बड़े आकार की छिपकली होती है जोकि भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में पायी जाती है. यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहती है और इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी (24 से 69 इंच) तक होती है.


खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – लग्जरी स्पा सेंटर में चल रहा था...

Sex racket was going on in a luxury spa center क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक...

CG में 5 साल के मासूम के साथ 14...

कोरबा। जिले में शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। 5 साल की मासूम के साथ 14 साल के किशोर ने अनैतिक कृत्य...

CG – महिला टीचर बरखा की मौत में आया...

New twist in the death of a female teacher बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में 22 मार्च को सड़क दुर्घटना में...

CG – फार्मेसी की छात्रा से रेप: IIM के...

Rape of a pharmacy student बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां फार्मेसी की छात्रा ने IIM लखनऊ में...

ट्रेंडिंग