बजट प्रतिक्रिया: MSME जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के.के. झा ने बजट को बताया सूझबूझ का बजट, बोले – एमएसएमई के लिए कई प्रावधान

एमएसएमई जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष के.के. झा ने केंद्रीय बजट को सूझबूझ का बजट बताते हुए कहा है कि न्यू टैक्स रिजिम के तहत 12 लाख रुपए तक के इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

बजट में एमएसएमई के लिए कई प्रावधान हैं, जैसे उद्यमियों के लिए लोन गारंटी 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दी गई है। साथ ही एससी एसटी एमएसएमई महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि एससी एसटी महिलाओं की ही तरह अन्य सामान्य महिलाओं को भी और सुविधा दी जानी चाहिए थी। उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद बजट में जो कुछ कमी होगी, बजट की समीक्षा में उसे पूरा कर लिया जाएगा और एमएसएमई को और सुविधाएं मिलेंगी।