CG

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चूका है। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। भाजपा ने कल घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। वहीं चुनाव में बागी राजनीतिक दलों के लिए मुसीबत बन गए है। लिहाजा कई अधिकृत प्रत्याशियों पर भी हार का भी खतरा मंडरा रहा है। बिलासपुर में बागियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। भाजपा ने बागी प्रत्याशियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बिलासपुर जिले के 26 बागी नेता पार्टी से बाहर कर दिए गए हैं।बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में बगावत करने वाले पर कार्रवाई की गई है।प्रदेश भाजपा ने की बागियों पर कार्रवाई की है।


