CG – ज्वेलरी शॉप में IT की रेड, दुकान के अन्दर दस्तावेज खंगाल रही टीम

CG

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है की शहर के इतवारी बजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में आयकर की टीम ने रेड की है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम इतवारी बाजार के पास स्थित सेठिया ज्वेलर्स में छापा मारा है, जहां आयकर विभाग की टीम दुकान के अन्दर दस्तावेज खंगाल रही है।

इधर ज्वेलरी शॉप में आयकर विभाग के टीम की छापा पड़ते ही, हड़कंप मचा हुआ है, जानकारी के मुताबिक टीम अभी ज्वेलरी शॉप के अन्दर दस्तावेज खंगाल रही है,वहीं मौके पर दुकान के बाहर पुलीस बल भी तैनात है।