NEET के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: जुलाई में होगी परीक्षा…6 तक कर सकते हैं आवेदन, भिलाई-दुर्ग में मेडिकल के लिए शानदार माहौल के कारण इस बार जिले से बढ़ सकती है कैंडिडेट्स की संख्या

भिलाई/ नई दिल्ली। NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 6 अप्रैल को नीट 2022 के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए नीट.nta.nic.in पर पंजीकरण शुरू कर दिया है। NTA द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NEET UG 2022 परीक्षा की तारीख 17 जुलाई है। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई, 2022 है।

परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन (NEET 2022 Registration) शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य छात्र इस परीक्षा के लिए 6 मई की रात 11:50 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फिलहाल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित नहीं की है। एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर जारी होने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

GOAL इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रंजीत सर बताते हैं कि, मेडिकल की पढ़ाई के लिए दुर्ग-भिलाई में शानदार माहौल है। मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं। बच्चों को बढ़िया एजुकेशन मिल रहा है। भिलाई का रिजल्ट लगातार सुधार हो रहा है। हमारे भिलाई से लगातार टॉपर निकल रहे हैं। इस बार माना जा रहा है कि छात्रों की संख्या बढ़ सकती है।

NEET 2022 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Registration for NEET(UG)-2022 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें।

स्टेप 4: अब वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें।

स्टेप 5: लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।

स्टेप 6: फोटो और साइन अपलोड करें।

स्टेप 7: एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।

स्टेप 8: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

NEET UG 2022: नीट पेपर पैटर्न
NEET 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, NEET में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। तीनों ही विषयों को सेक्शन A और सेक्शन B के आधार पर बांटा जाएगा

जहां सेक्शन A को जरूरी सेक्शन बनाया गया है और सेक्शन B में 15 प्रश्न होंगे जिसमें से छात्रों को केवल 10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

NEET 2021 के पैटर्न के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक डिडक्ट कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

IGKV रायपुर में कृषि छात्रों का धरना: हॉस्टल से...

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में गुरुवार को समस्त कृषि छात्रों ने हॉस्टल से सम्बंधित समस्याओं को लेकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण (DSW) के...

दुर्ग में एक और बदमाश तड़ीपार: जिला कलेक्टर ने...

दुर्ग। दुर्ग जिले में गुंडा-बदमाशों के खिलाफ जिला तड़ीपार की कार्रवाई लगातार जारी हैं। इसके पहले भी दुर्ग पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा पर जिला...

CBSE एग्जाम में भिलाई पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स का बढ़िया रिजल्ट: 10वीं और साइंस में 12वीं का परीक्षा...

भिलाई। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में भिलाई पब्लिक स्कूल...

CG बोर्ड के टॉपर्स का होगा सम्मान: साय सरकार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं के टॉपर्स को साय सरकार सम्मानित करेगी। इसके लिए सरकार नकद पुरुस्कार भी देगी। राज्य सरकार प्रत्येक टॉपर छात्र-छात्राओं...

ट्रेंडिंग