Rungta Carnival 2025: संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई कार्निवल का हुआ समापन… फ्यूजन बैंड काफिला, सिंगर मधुर शर्मा ने बांधा समा

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई के अंतर्गत रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च, आर एस आर रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस, रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट और रूंगटा प्राइवेट आईटीआई के छात्रों के लिए एक इंटर इंस्टीट्यूट वार्षिक सांस्कृतिक और खेल उत्सव कार्निवल 2025 का आयोजन 6 से 8 फरवरी में किया गया।

6 एवम 7 फरवरी को सेलेब्रिटी नाइट निर्धारित की गई थी जहां गुरुवार 6 फरवरी को प्रसिध फ्यूज़न बैंड काफिला ने लाइव परफॉरमेंस दिया, 7 फरवरी को सिंगर, कंपोजर एंड सांग राइटर मधुर शर्मा ने लाइव परफॉरमेंस किया। खेल और सांस्कृतिक श्रेणियों के तहत विभिन्न कार्यक्रम में खेल कूद एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत कुल 72 कार्यक्रम आयोजित किये गए । जिसमे 46 खेल कूद एवम 26 सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कि क्रिकेट, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, आर्म रेसलिंग, वेट लिफ्टिंग, ग्रुप एंड सोलो डांस, बैटल ऑफ डांस, अंताक्षरी, मास्टर शेफ, मेकओवर, रैप सॉन्ग, रील्स, फोटोग्राफी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सबसे बहुप्रतीक्षित एवं चर्चित कार्यक्रम बैटल ऑफ डांस प्रतियोगिता रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (आरआईपीएस) ने जीती और रूंगटा कार्निवल के सर्वश्रेठ कॉलेज का ख़िताब रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च ने अर्जित किया।

मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े कॉलेज स्तर के उत्सवों में से एक रूंगटा कार्निवल प्रतिभा, खेल कौशल और रचनात्मक का एक प्रदर्शन है । प्रबंधन की ओर से इतने बड़े उत्सव के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की स्टूडेंट्स के साथ साथ उन्हें भी रूंगटा कार्निवाल के होने का इंतजार रहता है। इस अवसर पर विशिथ अतिथि ऋचा सेन भी उपस्थित थी। संजय रूंगटा, चेयरमैन, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई ने कहा कि सभी संस्थानों के बीच प्रतियोगिता इतनी करीबी थी कि विजेता संस्थान कौन होगा यह बता पाना मुश्किल है। डॉ साकेत रूंगटा, निदेशक, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भिलाई ने सभी प्रतिभागी संस्थानों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों...

File Photo भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के इस्पात भवन सभागार में आज बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संयंत्र प्रबंधन...

दुर्ग में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

दुर्ग। आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, दुर्ग में सोमवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल...

दुर्ग-भिलाई में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गई मॉकड्रिल,...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को...

भारत ने PAK में घुस ध्वस्त किए आतंकी ठिकाने…...

भिलाई। भारत-पाक तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि यह भारत माता की एकता, अखंडता...

ट्रेंडिंग