दुर्ग में फिर से पकड़ाई अवैध शराब की खेप: 350 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटी जब्त… कई लाख रूपए आंकी जा रही कीमत; 2 अरेस्ट, मुख्य आरोपी सहित 2 फरार

दुर्ग। जिले के डांडेसरा गांव में सुबह-सुबह बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप दुर्ग पुलिस ने पकड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई शराब महाराष्ट्र की बताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, वहीं मुख्य आरोपी सहित दो लोग फरार बताए जा रहे। पूरा मामला जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र का है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला को सूचना मिली थी कि पुलगांव थाना अंतर्गत जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नागपुर की शराब लाई गई है और उसे खपाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने तुरंत ASP सिटी सुखनंदन रौठर के नेतृत्व में छावनी CSP हरीश पाटिल और कई थानों की पुलिस को मिलकर एक टीम बनाई। CSP हरीश पाटिल और उनकी टीम ने गुरुवार सुबह डांडेसरा गांव में रेड की कार्रवाई की। उन्होंने अलग-अलग खेतों से 361 पेटी शराब जब्त की।

जब्त शराब की कुल कीमत 26 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। पुलिस ने वहां से नगपुरा निवासी विजय निषाद और डंडेसरा निवासी धनराज निषाद को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान ही मुख्य आरोपी पंकज निषाद और उसका एक साथी वहां से फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।