भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो आरोपी और एक व्यापारी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेतों से चोरी किए गए कॉपर वायर और अन्य सामग्री से जुड़ा है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस बीच, भाजपा छत्तीसगढ़ के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक ट्वीट किया गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टैग करते हुए लिखा गया कि, – “सुशासन की सरकार में चोर कोई भी हो, बख़्शा नहीं जाएगा। समझे भूपेश जी।”

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला 31 जनवरी 2025 का है, जब मोहन लाल जांगड़े निवासी ग्राम सिकोला ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 और 31 जनवरी 2025 की दरमियानी रात को अज्ञात चोरों ने उनके खेत में लगे पंप का केबल वायर काटकर चोरी कर लिया। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 4,500 रुपये बताई गई थी, जिसमें कॉपर और सब्बल व ड्रम शामिल थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में थाना पाटन के पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी का पता लगाने के लिए कार्यवाही तेज की।

पुलिस द्वारा 22 मार्च 2025 को ग्राम रूही में गश्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। जब मोटरसाइकिल की जांच की गई, तो डिग्गी में चोरी के उपकरण जैसे हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती रखी हुई थी। पुलिस ने संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने भूपेश बघेल के ग्राम कुरूदडीह, अहिवारा, कापसी, भाठागांव, महुदा, सिकोला और सोनपुर के खेतों में केबल वायर काटकर चोरी की थी।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 30-31 जनवरी की रात सिकोला सोनपुर रोड के किनारे स्थित 4-5 खेतों से केबल वायर चोरी किया और बाद में इसे गोलबाजार रायपुर स्थित व्यापारी देवेन्द्र देवांगन को बेचा। पुलिस ने आरोपी मनोहर मारकंडे से मोटरसाइकिल, हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती, और 500 रुपये की नकद राशि बरामद की।आरोपी देवेन्द्र देवांगन से पूछताछ के बाद पता चला कि वह मनोहर मारकंडे से कई बार पुरानी तांबा पीतल खरीदी करता था। पुलिस ने उसकी दुकान से 10 किलो पुराना तांबा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये है। पुलिस ने कुल मिलाकर 56,500 रुपये की कीमत का सामान बरामद किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
