भिलाई पब्लिक स्कूल के ईशान झा ने अंडर-16 ट्राई सीरीज में की शानदार बल्लेबाजी… 94 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताया, स्कूल का बढ़ाया मान

भिलाई। भिलाई पब्लिक स्कूल के क्लास 10वीं के छात्र ईशान झा ने अंडर-16 50 ओवर ट्राई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 94 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल प्रशासन ने उनकी सराहना की है। ये सीरीज गोविन्द चौहान क्रिकेट अकादमी भिलाई और NCA नागपुर ने आयोजित की थी, जिसका उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहममद अज़हरुद्दीन ने किया था।

ईशान के 94 रनों की पारी ने टीम को दी मजबूती
यह फाइनल मुकाबला कल्याण कॉलेज के ग्राउंड भिलाई में आरके क्रिकेट क्लब और पीसीसी टीम के बीच खेला गया था। टॉस जीतकर आरके क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बनाए, जिसमें कप्तान अमित ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली। ईशान झा ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी टीम के लिए 94 रन बनाए और पारी को संभालते हुए मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके जवाब में पीसीसी की टीम 49वें ओवर में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ईशान की इस पारी ने उनकी टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाया और टूर्नामेंट में उनकी टीम को मजबूती दी।

BPS के डायरेक्टर और प्रिंसिपल ने की सराहना
भिलाई पब्लिक स्कूल के निदेशक एच.पी.एस. उप्पल ने ईशान झा के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “हमारे स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी उतना ही महत्व दिया जाता है। हमारा लक्ष्य है कि हमारे छात्र विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करें और सफल खिलाड़ी बनें। ईशान ने जिस तरह से अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया है, वह प्रेरणादायक है।” वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल हरविंदर कौर ने ईशान की सराहना करते हुए कहा, “ईशान झा हमारे स्कूल की शान हैं। हम उन्हें भविष्य में एक सफल क्रिकेटर के रूप में देखना चाहते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर हम उन्हें विशेष पुरस्कार देंगे।”

स्कूल के अन्य छात्र भी स्पोर्ट्स की ओर हुए आकर्षित
ईशान के इस शानदार प्रदर्शन के बाद स्कूल में खुशी का माहौल देखने को मिला। उनके सहपाठियों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। स्कूल प्रशासन ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित करने की घोषणा की है। ईशान झा का यह प्रदर्शन आने वाले दिनों में उन्हें एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में स्थापित करने में मदद करेगा। उनके इस शानदार खेल ने न केवल उनकी टीम को मजबूती दी बल्कि पूरे स्कूल को गौरवान्वित किया है साथ ही अन्य छात्रों को भी स्पोर्ट्स की और आकर्षित किया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...

CG विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से: सदन...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य ढांचे की रीढ़ माने जाने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारी एक बार फिर विधानसभा में चर्चा का...