CG – युवती से गैंगरेप: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को घर मिलने बुलाया… शादी का झांसा देकर बनाया शारारिक संबंध… चाचा की भी ख़राब हुई नियत, युवती को बंधक बनाकर चाचा-भतीजे ने की हैवानियत

CG

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानी बिलासपुर में एक युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने घर पर मिलने के लिए बुलाया। लड़के के भरोसे में आकर युवती उसके साथ घर पहुंची, जहां आरोपी युवक ने अपने चाचा के साथ मिलकर लड़की के साथ हैवानियत करते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद दहशत में आई युवती ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस से दर्ज करायी है। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती और देवरीखुर्द के सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले राजऋषि सिंह (32) के बीच दोस्ती थी। दोनों आपस में बातचीत करते थे। फिर युवक ने उससे प्यार का इजहार किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था।

युवती अपने प्रेमी राजऋषि के भरोसे में आ गई। युवक ने उससे मिलने बुलाया और शादी करने का झांसा दिया। युवक की बातों में आकर युवती उसके साथ चली गई। 1 अप्रैल को युवक उसे लेकर अपने चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह (56) के घर नहरपारा सफेद खदान गया। जहां पहले युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसका चाचा भी वहां मौजूद था। उसकी नीयत खराब हो गई। दोनों ने युवती को बंधक बना लिया। डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाचा-भतीजे ने युवती से गैंगरेप किया।

डरी सहमी युवती किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागी। युवती ने 2 अप्रैल बुधवार को पूरे मामले की शिकायत तोरवा थाने में की। गैंगरेप का मामला सामने आने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। तोरवा थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि आरोपी राजऋषि और उसके चाचा सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।