शोक संदेश: पुष्पांजली स्वीट्स के संचालक के बेटे धनेश्वर पाठे का निधन

भिलाई। पुष्पांजलि स्वीट्स, मरोदा, भिलाई के संचालक पी. एल. पाठे के पुत्र धनेश्वर पाठे का आज सुबह 9 बजे निधन हो गया। धनेश्वर पाठे के असमय निधन ने परिवार और उनके करीबी मित्रों को गहरे शोक में डुबो दिया है। परिवार ने बताया कि अंतिम दर्शन आज शाम 5 बजे तक पुष्पांजलि फार्म हाउस, ग्राम सेलूद में किए जा सकते हैं।