दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने लूट के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी एक राहगीर से चाकू की नोंक पर नगदी, मोबाइल और आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों का सिर मुंडवाकर उन्हें थाने के सामने सरेआम घुमाया, जिससे लोगों में अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश जाए।

प्रार्थी कुलदीप निषाद, जो ग्राम अहेरी थाना नंदिनी नगर का निवासी है, ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अप्रैल की रात करीब 12:30 बजे वह दोस्त की बर्थडे पार्टी से मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। तभी एम.पी.ई.बी. चौक के पास स्कूटी सवार तीन लड़कों ने उसे रोका, धारदार चाकू दिखाकर मारपीट की और जेब में रखे 500 रुपये नगद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिलाई) सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय और उनकी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
प्रार्थी द्वारा दिए गए हुलिए के आधार पर तीनों संदेहियों को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोप कबूल कर लिया।

क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने लूट की गई नगदी 500 रूपए, मोबाइल फोन, आधार कार्ड के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त स्कूटी और धारदार चाकू भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
- दिशु जगत (19 वर्ष) – पूर्व में एटीएम तोड़फोड़ के मामले में जेल जा चुका है।
- हिमांशु सिंह (20 वर्ष)
- जय कुमार साहू उर्फ छोटू उर्फ डी.जे. (18 वर्ष)
तीनों आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय के साथ निरीक्षक सौमित्री भोई, महफूज खान, चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, जी. सामुएल, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह और अतुल सिंह यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई।
