रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। वही एक दो दिन से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में कल बारिश और आंधी की आई थी। वहीं आज भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। मौसम में ये बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने दबाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन मौसम बदला-बदला नजर आएगा।

मौसम विभाग ने 10 अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। खासतौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता बनी हुई है, जिससे अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है।

वहीं रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में बुधवार शाम को धूल भरी आंधी और हल्की वर्षा देखने को मिली, जिससे रात में मौसम सुहावना हो गया।मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भागों में एक चिन्हित कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इन मौसमी सिस्टमों के सक्रिय रहने के कारण, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मौसम अस्थिर बना रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर सहित कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

आने वाले चार दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। बस्तर और सरगुजा संभाग में यह बदलाव ज्यादा प्रभावशाली होगा।