Kashmir Terrorist Attack Live Updates: पहलगाम हमले के तीन आतंकवादियों का स्केच आया सामने… आज पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान… ट्रंप ने PM मोदी को किया फोन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बड़े आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सऊदी अरब की अपनी यात्रा (Saudi Arabia) बीच में छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं. बुधवार सुबह करीब 6:45 बजे उनका विशेष विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है. फ्लाइट से उतरते ही पीएम मोदी ने NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ इमरजेंसी मीटिंग की है. वहीं अमित शाह के पहलगाम दौरे से पहले भारी सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया जा रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, 2019 में पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमले के बाद घाटी में ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें 26 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में ज्यादातर लोग टूरिस्ट हैं. इस हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front नाम के संगठन ने ली है. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन Lashkar-e-Taiba का हाथ हो सकता है.

पहलगाम में हुए हमले के बाद आतंकियों के स्केच बनाए गए हैं. ये स्केच चश्मदीदों के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बनाए गए हैं. ये स्केच जांच एजेंसियों ने जारी किए हैं. तीन आतंकियों के स्केच सामने आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पूरे इलाके की रेकी की थी. रेकी के बाद टारगेट चुना गया. ये तय किया गया कि कैसे और किस इलाके में इस आतंकी हमले को अंजाम दिया जाना है.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने आतंकवादी हमले के विरोध में आज पूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया है. महबूबा मुफ्ती ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बुधवार को पूर्ण बंद का आह्वान किया है. मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे पहलगाम में हुए हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में इस बंद का समर्थन करने के लिए एकजुट हों.’

पर्यटकों पर हुए इस आतंकी हमले की समूचे विश्व ने निंदा की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल कर हर संभव समर्थन की पेशकश की है. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताते हुए कहा कि भारत कायराना हरकत करने वालों को नहीं बख्शेगा और उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा करने को प्रतिबद्ध है. इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द ट्रूथ पर लिखा, ‘कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है.’

जानकारी के अनुसार, पहलगाम शहर से लगभग 6 KM दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है. यह पर्यटकों और ट्रेकर्स के बीच पसंदीदा स्थान है. इसी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के मैदान में 3 से ज्यादा हथियारबंद आतंकवादी घुस आए और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिस समय यह आतंकी हमला हुआ, उस समय कुछ पर्यटक मैदान के भोजनालयों के आसपास घूम रहे थे तो कुछ टट्टू की सवारी कर रहे. इसी दौरान पिकनिक मना रहे और नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
पहलगाम आतंकी घटना के बाद मदद के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इमरजेंसी कंट्रोल रूम- श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651, आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर – 7006058623 से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं अनंतनाग पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए. मोबाइल नंबर 9596777669 और फोन नंबर 01932225870 पर अपनों की जानकारी ली जा सकती है. वहीं 9419051940 नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भी किया जा सकता है.