सौतेला बाप ही निकला हत्यारा, 6 साल पहले वारदात को दिया था अंजाम, सैप्टिक टैंक में मिला था नरकंकाल

धमतरी. गोदाम के सैप्टिक टैंक में मिले 6 साल पुराने नरकंकाल मामले में धमतरी पुलिस को सफलता मिली है. मृतक का सौतेला बाप ही हत्यारा निकला है. खाने को लेकर घर में झगड़ा करने पर आरोपी ने 6 साल पहले सौतेले बेटे को मौत के घाट उतारकर शव को सेप्टिक टैंक में फेंका था. पुलिस ने आरोपी राममिलन गोड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना का है.

बता दें कि 17 मई 2025 को अर्जुनी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भोयना स्थित आशीष बरड़िया निवासी शांति कालोनी धमतरी के गोदाम के सुखे सैप्टिक टैंक में लगभग 06-07 साल पुराना नरकंकाल मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू की. पंचनामा के दौरान घटना स्थल से 01 नग नीला सफेद रंग का डाट पेन, 01 नग सीरिज (इंजेक्शन), 01 नग प्लास्टिक का बटन, 01 नग अंडरवियर के कमर भाग का रबर जिसमें D-LUX लिखा हुआ तथा 01 नग सीमेंट पोल जिसमें 03 जगह हरा रंग का नायलोन रस्सी और एक जगह साइकिल ट्यूब बंधा हुआ, घटना स्थल से करीब 200 ग्राम मिट्टी जब्त किया गया था. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मामले की गंभीरता को देखते अर्जुनी पुलिस की टीम गठित कर तत्काल जांच के आदेश दिए थे.

एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी व थाना की टीम मामले की जांच में जुटी. जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी राममिलन गोड़ से पूछताछ की गई. उसने बताया कि आज से करीब 6 साल पहले क्वांर नवरात्रि में वह अपने घर पर अकेला था. उनकी पत्नि माया ध्रुव, बेटी पायल ध्रुव एवं गायत्री ध्रुव तीनों पड़ोसी के घर में थे. रात्रि करीब 10-11 बजे उनका सौतेला बेटा नंदू सोनी आया और खाना की बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा होने लगे. इसी बीच आरोपी राममिलन ने अपने सौतेले बेटे 23 वर्षीय नंदू सोनी उम्र के सिर को दीवार में पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी रामिलन ने बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे शव को अकेले खींचते हुए पास के खड्‌डा गोदाम के पास बने सेप्टिक टैंक के पास ले गया और लायलोन रस्सी एवं साइकिल ट्यूब से नंदू सोनी के शव को सीमेंट की पोल में बांधकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया. आरोपी के विरूद्ध अपराध के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी राममिलन गोड़ को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई नगर निगम नेता उप प्रतिपक्ष दया सिंह ने...

भिलाई। भिलाई नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने आज पुन: नगरीय निकाय मंत्री से मुलाकात कर अपने वार्ड सहित खुर्सीपार व छावनी...

बाप तड़ीपार, बेटे भी निकला बदमाश: युवती को प्रताड़ित...

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में तड़ीपार के बेटे को गुंडागर्दी करनी महंगा पड़ गया। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपको...

सुशासन तिहार: CM साय ने महुआ पेड़ के नीचे...

ग्रामीणों से किया संवाद, सुनी समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश हरगवां ग्राम पंचायत में शत्-प्रतिशत आवेदनों का हुआ निराकरण रायपुर। सुशासन तुहर द्वार कार्यक्रम के तहत...

बस पार्सल के नाम पर ड्रग्स की तस्करी? ओड़िशा...

दुर्ग। दुर्ग में बस के दिग्गी के अंदर लावारिस हालत में 21 किलो गांजा बरामद हुआ है। जिससे ये चर्चा बढ़ गई है कि,...

ट्रेंडिंग