KH मेमोरियल स्कूल में ब्लेसिंग सेरेमनी: प्रिंसिपल विभा ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट कर कहा- गोल बनाओ और उस पर फोकस करो, सफलता चाहिए तो कड़ी मेहनत करनी होगी

भिलाई। के एच ग्रुप आफ स्कूल्स ने 12वीं के स्टूडेंट्स को विदाई देने ब्लेसिंग सेरमनी का आयोजन किया. इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स के सम्मान में यह आयोजन किया गया. टीचर्स ने सभी स्टूडेंट्स को तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया.


इस अवसर पर के एच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को स्वयं का आंकलन करना होगा. वह टीचर की हैसियत से नहीं बल्कि एक फ्रेंड की हैसियत से कहना चाह रही हैं कि परीक्षाएं नजदीक हैं. अब भी समय है सीरियस हो जाओ. गोल बनाओ और उस पर फोकस करो.

जीवन में कोई भी काम हो यदि उसमें सफलता चाहिए तो कड़ी मेहनत की जरूरत है. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि 98% लाने का इमेजिन करो. तब हमें कैसा महसूस होगा. अच्छे मार्क्स लाओ और अच्छे कॉलेज में एडमिशन लो ताकि आपको, आपके पैरेंट्स को और हमें भी गर्व महसूस हो.


डायरेक्टर निश्चय झा ने हमें जीवन में कैसे सफल होना है तथा जीवन की ऊंचाइयों को कैसे छूना है इसे लेकर स्टूडेंट्स को कई सफल लोगों की प्रेरणादाई जीवनी सुनाई. उन्होंने डीयर और लायन का उदाहरण देते हुए स्टूडेंट्स को बताया कि लायन से तेज दौड़ने के बावजूद डीयर हार जाता है? क्योंकि वह बार-बार पीछे मुड़कर देखता है और अपना समय नष्ट करता है.

जबकि लायन का फोकस आगे ही रहता है. उन्होंने कहा कि जीवन में सब कुछ परफेक्ट नहीं होता इसलिए जहां परफेक्ट नहीं है उस पर फोकस करो. दिन में सिर्फ 2 घंटे कड़ी मेहनत करो.

छोटी छोटी चीजों में उलझने और समय बर्बाद करने की बजाय ऊंची सोच रखो. उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो उसके लिए आज ही प्लानिंग करना होगा. आने वाले 5 वर्ष में उनकी पूरी लाइफ बदलने वाली है. यह उनकी मेहनत पर निर्भर करता है.


एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने भी स्टूडेंट्स को सफलता पाने के कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं. यह एक नॉर्मल परीक्षा की तरह ही है. बिल्कुल निराश ना हो और बिना किसी स्ट्रेस की दिन में 2 घंटे अपने विषय पर फोकस करें. सफलता उनके कदमों में होगी.

इस अवसर पर प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने स्टूडेंट्स को अपने हाथों मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा परीक्षा में अच्छे नंबर लाने का आशीर्वाद दिया.

अंत में 12वीं के स्टूडेंट्स ने एक ग्रुप फोटो किया जिसमें स्टूडेंट्स के साथ प्रिंसिपल मेडम विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा, एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा एवं 12 वीं के टीचर्स मोनालिसा राय चौधरी, रुपेश चौधरी, के. पूजा, सलोनी जैन, भारत मानिकपुरी, दिलजीत सिद्धू, टी.जी.राव एवं जिज्ञासु कौशल ने उपस्थिति दी

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में RTE के तहत छात्रों की चयन प्रक्रिया...

चयनित विद्यार्थियों को एसएमएस से मिलेगी सूचना एक जून से 30 जून तक लेना होगा प्रवेश बची सीटों के लिए 1 से 8 जुलाई तक पुनः...

भिलाई के युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी...

भिलाई। भिलाई में ग्रेजुएट पास स्टूडेंट्स के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। अगर, आप भी ग्रेजुएट हैं और मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी तलाश...

भिलाई में 28 से होने जा रहा सबसे बड़ा...

भिलाई। भिलाई में दैनिक भास्कर समूह के रेडियो स्टेशन 94.3 मायएफएम और वेदांतु लर्निंग सेंटर द्वारा आजोजित होने वाले तीन दिवसीय माई एडु फेस्ट...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

ट्रेंडिंग