भिलाई। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम (GATE 2022) को लेकर बड़ा अपडेट है। सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम (GATE 2022) को स्थगित करने की मांग ठुकरा दी। कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई थी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ ने कहा कि निर्धारित परीक्षा से 48 घंटे पहले गेट को स्थगित करने से अराजकता और अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न होगी और वे उन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते, जिन्होंने इसके लिए दिन-रात तैयारी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, तीन जजों की पीठ ने कहा कि यह शिक्षण नीति का मामला है कि कब परीक्षा होनी चाहिए और अदालत इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती। अदालत ने कहा कि नौ लाख छात्र यह परीक्षा देने वाले हैं और करीब 20,000 छात्रों ने इसे स्थगित करने के संबंध में आनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। पीठ ने कहा कि हम इस तरह परीक्षाओं को स्थगित करना शुरू नहीं कर सकते, अब हर चीज खुल रही है।
याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता पल्लव मोंगिया द्वारा इसका उल्लेख किए जाने के बाद अदालत ने पहले तत्काल आधार पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की। याचिका में गेट पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई थी। इसमें कहा गया था कि 200 केंद्रों पर नौ लाख छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं और अधिकारियों ने परीक्षा आयोजित करने के लिए कोई कोविड-उपयुक्त दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं।
बता दें कि गेट में उपस्थित होने वाले हजारों छात्रों ने कोविड -19 महामारी स्थितियों को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। गेट परीक्षा के उम्मीदवारों को कोरोना से संक्रमित होने का डर है और कई छात्र ऐसे भी हैं जो कोविड पॉजिटिव हैं। ऐसे में छात्रों की मांग है कि परीक्षाओं को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए। छात्रों ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से 8 लाख छात्रों के आने से यह स्पष्ट है कि बड़ी संख्या में छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी, जो उनके साथ-साथ आम जनता के लिए भी असुरक्षित है।
छात्र कर रहे थे परीक्षा स्थगित करने मांग
गौरतलब है कि पूरे देश में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) की परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जानी है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते देश भर के छात्र लंबे समय से इस परीक्षा को टालने की मांग कर रहे थे। कोविड-19 के कारण देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं तो कहीं प्रतिबंध लागू किए गए हैं।
इन्हीं सब को लेकर छात्रों ने गेट परीक्षा को स्थगित करने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में दी थी। कोविड-19 और छात्रों की मांग की वजह से अब तक कई सरकारी भर्ती की स्थगित की जा चुकी हैं। हालांकि, IIT खड्गपुर ने पहले ही साफ कर दिया था कि प्रतियोगी परीक्षा निश्चित वक्त पर ही आयोजित होगी।
गेट की परीक्षा इंजीनियरिंग के मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश और कुछ सार्वजनिक उपक्रमों में भर्ती के लिए छात्रों के इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक स्तर के विषयों के ज्ञान और समझ की परख के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की कई नौकरियों में डायरेक्ट भर्तियां की जाती हैं.
आपको बता दें कि गेट परीक्षा का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी.