राजनांदगांव के नुशांक ने बनाई तीन शॉर्ट फिल्म: समाज को सकारात्मक मैसेज देने वाली शॉर्ट फिल्म को Youtube में हजारों लोगों ने देखा, कमेंट्स में यूजर्स बोले-दिल को छू लेने वाली है तीनों फिल्में

भिलाई। PIMR प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर के ‘बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन’ के छात्र नुशांक साहू द्वारा खुद की लिखी हुई एवं डायरेक्शन की गई तीन शॉर्ट फिल्में इस बार एक-के- बाद- एक रिलीज़ हो रही हैं। प्रेस्टिज मिडिया प्रोडक्शन के छात्र नुशांक की प्रथम शॉर्ट फिल्म पीरियड ऑफ सोसाइटी–28 जनवरी को, कर्मा –30 जनवरी व द फैंटम–1 फरवरी को रिलीज हुई। इसका लेखन व निर्देशन नुशांक हैं। वहीं जुबेर खान द्वारा निर्देशित है।

बता दें कि, नुशांक के पिता रामजी और माता संगीता साहू राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी वार्ड के रहवासी हैं। नुशांक ने प्रदेश सहित देश की आम जनता आग्रह किया है कि उनकी प्रेस्टीज मिडिया की पूरी टीम को अवश्य प्रोत्साहित करें। अधिक जानकारी के लिए प्रेस्टिज मीडिया के इंस्टाग्राम पेज @piffindore को और प्रोडक्शन अपडेट के लिए @media.prerstige को फॉलो करें। साथ ही प्रेस्टिज मीडिया के यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।