दूसरी बार शादी के बंधन में बधेंगे मुख्यमंत्री, फिर से बनेंगे दूल्हा, डॉ. से कल रचाएंगे शादी

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर शादी (Bhagwant Mann Wedding News) के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भगवंत मान की शादी डॉक्टर गुरप्रीत कौर (Who is Dr Gurpreet Kaur) से होने जा रही है. भगवंत मान की शादी गुरुवार को चंडीगढ़ में एक निजी समारोह में होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शादी उपस्थित रहेंगे. मालूम हो कि भगवंत मान का करीब 6 साल पहले तलाक हो गया था.

भगवंत मान की पहली पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं. मान के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों बच्चे आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 48 साल के भगवंत मान (Bhagwant Mann Age) के मां की ख़्वाहिश थी की मुख्यमंत्री अपना घर फिर से बसाएं. भगवंत मान के लिए डॉक्टर गुरप्रीत कौर (Gurpreet Kaur) को खुद उनकी मां और बहन ने मिलकर पसंद किया है. खबरों के मुताबिक भगवंत मान की शादी की तैयारियों की पूरी जिम्मेदारी पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रभारी राघव चड्ढा के पास है.

भगवंत मान ने 2014 में राजनीति में कदम रखा था, लेकिन 2015 में उन्होंने पंजाब को अपना परिवार बताते हुए पत्नी और बच्चों से दूरी बना ली थी. उन्होंने बाद में नगर कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. इस खबर ने कई लोगों को चौंकाया. ऐसे में मान ने दावा किया था कि उन्होंने ‘परिवार से पहले पंजाब’ को चुना.

उस दौरान भी कोर्ट ने विचार के लिए 6 महीनों का समय दिया था, लेकिन मान अपना मन बना चुके थे. भगवंत 2014 में संगरूर लोकसभा से सांसद चुने गए थे. तब उनकी पहली पत्नी इंद्रजीत ने प्रचार किया था लेकिन 2016 में दोनों के बीच तलाक हो गया था. भगवंत मान ने तब कहा था कि उन्हें पंजाब और परिवार में एक को चुनना था इसलिए उन्होंने पंजाब को चुना.

कौन है डॉ. गुरप्रीत कौर

गुरप्रीत सामान्य परिवार से ताल्लुकात रखती हैं. भगवंत मान से उनका पुराना परिचय है. दोनों एक-दूसरे को करीब से जानते हैं. मीडिया रिपोट्स के अनुसार मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान काफी व्यस्त हो गए थे. उनकी मां और बहन ने शादी के लिए भगवंत से बात की और गुरप्रीत को लेकर उन्होंने ओके कर दिया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

राधिका खेड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर भाजपा...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से राधिका खेड़ा के त्यागपत्र पर अपनी तीखी...

ट्रेंडिंग