6 जुलाई के बीच ट्रेन में सफर करने वाले ध्यान दें…राजनांदगांव-रसमड़ा के बीच मेंटेनेंस…20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित, कई ट्रेनों को किया गया रद्द, देखिए ट्रेनों के नाम

बिलासपुर/भिलाई। 3 से 6 जुलाई के बीच में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से एक जरूरी अपडेट्स आए हैं। राजनांदगांव-रसमड़ा के बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा ।

यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 03 जुलाई, 2022 को सुबह 10.00 बजे से 06 जुलाई , 2022 को सुबह 10.00 बजे तक किया जायेगा ।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रदद होने वाली गाडियां –

(01) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।

(02) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।

(03) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।

(04) दिनांक 03 से 06 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।

(05) दिनांक 4 से 6 जुलाई 2022 तक रायगढ़ चलने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(06) दिनांक 3 से 5 जुलाई 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(07) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(08) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(09) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(10) दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2022 तक को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी क्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(11) दिनांक 02 से 05 जुलाई, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(12) दिनांक 04 से 07 जुलाई, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(13) दिनांक 04 जुलाई, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(14) दिनांक 05 जुलाई, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(15). दिनांक 3 जुलाई 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पुरी -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(16) दिनांक 5 जुलाई 2022 को सूरत से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(17) दिनांक 3 जुलाई 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(18) दिनांक 5 जुलाई 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

(1) दिनांक 03 से 05 जुलाई, 2022 तक बरौनी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में ही समाप्त कर दिया जाएगा ।

(2) दिनांक 3 से 5 जुलाई 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से चलेगी ।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण का मतदान कल:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान कल 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में...

दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक-स्कूटी चोरी करने वाले चोरों...

भिलाई। दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दरहसल पुलिस ने एक व्यस्क आरोपी और...

CG – शादी की दावत खाना पड़ा महंगा: शादी...

शादी की दावत खाना पड़ा महंगा सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शादी समारोह में दावत खाना मेहमानों को भारी पड़ गया है। शादी में...

दुर्ग में फिर से सड़क हादसा: स्कूटी ने दो...

दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई...

ट्रेंडिंग