CG – अंतिम संस्कार पर बवाल: श्मशान घाट में जलती चिता से शव बाहर निकाला… दो समाज के लोग हुए आमने-सामने… परिजनों ने किया हंगामा, सरपंच पति सहित 8 गिरफ्तार, पढ़िए क्या है पूरा मामला

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बाराद्वार में श्मशान घाट में अंतिम संस्कार को लेकर दो समाज के लोग आमने सामने हो गये। दूसरे समाज के व्यक्ति का अंतिम संस्कार पर समाज के लोगों ने आपत्ति जताते हुए जलती चिता को बुझाकर शव को बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार और उनके समाज के लोग लाश को लेकर सड़क पर बैठ गये और बाराद्वार-जैजैपुर मार्ग पर जाम लगा दिया है। उधर घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर इस घटना में लिप्त सरपंच पति सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक, बाराद्वार बस्ती निवासी प्रदीप पाटले (24) पुत्र भैयालाल पाटले ने बुधवार काे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे, लेकिन बारिश के कारण वहां दिक्कत आ रही थी। इस पर गांव में ही तालाब के पास स्थित दूसरे समाज के एक अन्य श्मशान घाट ले गए। वहां पर शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई और चिता को आग दे दी गई।

आरोप है कि उसी समय दूसरे समाज के लोग वहां एकत्र हो गए और हंगामा कर दिया। उन्होंने गालियां देते हुए जलती चिता से शव को बाहर खींच लिया। आरोप है कि दूसरे समाज के लोगों ने चिता में पानी डाल दिया और शव को लात से मारकर अपमानित किया। इस पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामे के चलते देर रात से बाराद्वार-जैजैपुर मुख्य मार्ग बंद है।

वहीं हंगामे और सड़क जाम की सूचना मिलने पर SDM, तहसीलदार सहित आधा दर्जन थानों की फोर्स बुला ली गई है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। फिलहाल इस मामले में मृतक युवक प्रदीप के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति जगदीश उरांव सहित 8 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग