#MorHareli: छत्तीसगढ़ में आज से गौमूत्र खरीदी की शुरुआत: गौमूत्र बेचकर CM भूपेश ने की गौमूत्र खरीदी की शुरुआत… मुख्यमंत्री बने पहले विक्रेता… देखिए तस्वीरें

रायपुर। आज से प्रदेश में गौमूत्र की खरीदी हो गयी है। देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ का है, जहां इस तरह से गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। हरेली के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश की अपनी तरह की पहली और अनूठी योजना गौमूत्र खरीदी की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता बने, उन्होंने निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को गौमूत्र विक्रय किया। सरकार की तय कीमत के मुताबिक 5 लीटर गौमूत्र की बिक्री से उन्होंने 20 रुपये कमाये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान विक्रय रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर भी किये।
निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को विक्रय किया गौमूत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इससे पहले आज मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर कृषि यंत्रों की विधिवत पूजा अर्चना की। गौमाता को मुख्यमंत्री जी ने चारा खिलाया और उसकी पूजा कीl वहीं राउत नाचा, करमा नृत्य, आदिवासी नृत्य के लोक कलाकार परंपरागत छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों के धुन पर थिरक रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने हरेली पर्व पर पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। वहीं चिन्हित गौठानों में गौमूत्र क्रय करने, गौमूत्र टेस्टिंग किट का शुभारंभ किया.
#MorHareli प्रोफ़ाइल फोटो फ्रेम में फोटो करें पोस्ट

निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को विक्रय किया गौमूत्र
किसानों की लोक-परम्परा के साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ा ‘हरेली तिहार’ इस बार राज्य शासन द्वारा राज्य स्तर पर व्यापक स्वरूप में मनाने का निर्णय लिया है।‘हरेली’ छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्व है जोकि आधुनिकता के साथ लुप्तप्राय हो रहा था। पिछले तीन वर्षों से इस त्यौहार को पूरी गरिमा और लोक-परंपरा के अनुसार मनाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ी अस्मिता के पुनरुत्थान के नायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की संस्कृति से प्रेम करने वाले हर छत्तीसगढ़ी नागरिक के प्रयासों का परिणाम है कि अब युवा पीढ़ी भी इस त्यौहार का महत्व समझ रही है और इस पर गर्व महसूस कर रही है।

विक्रय रजिस्टर पर मुख्यमंत्री ने किया हस्ताक्षर

हरेली को युवाओं के मध्य और लोकप्रिय बनाने और इससे जुड़ी मान्यताओं से जन-मानस को रूबरू करवाने के उद्देश्य से लोगों से हरेली से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो #MorHareli हैशटैग के साथ शेयर करने की अपील की गयी है।

इस सम्बंध में #MorHareli प्रोफ़ाइल फोटो फ्रेम भी जारी किया गया है, जारी की गयी लिंक twb.nz/morhareli पर जाकर आप खुद की #MorHareli प्रोफ़ाइल फोटो तैयार कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर #MorHareli हैशटैग के साथ साझा कर सकते हैं।

5 लीटर गौमूत्र विक्रय कर अर्जित किए 20 रूपए

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग