सरगुजा। छत्तीसगढ़ में लगातार शिक्षकों पर सख्ती चल रही है। अधिकारियों का लगातार इंस्पेक्शन चल रहा है। सरगुजा में कई शिक्षकों को शो काज नोटिस जारी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थिति लिंक से अवलोकन करने पर 39 शिक्षक अनुपस्थित मिले।
इसके अतिरिक्त एक शिक्षक सहायक जिला परियोजना अधिकारी के स्कूल में 13 जुलाई को हुए निरीक्षण के दौरान 1 जुलाई से अनुपस्थित पाया गया जिसका एक माह का वेतन रोका गया हैं। जिस शिक्षक का वेतन रोका गया हैं उनका नाम राजेश कुमार पाठक हैं। जो पूर्व माध्यमिक शाला फतेहपुर विकासखंड अम्बिकापुर में उच्च श्रेणी शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ थे। इनसे एक माह का वेतन रोक कर जवाब मांगा गया हैं।
इसके अतिरिक्त स्कूलों में हाजिरी के लिए बायो मैट्रिक्स मशीन लगी होती हैं। जिसमें शिक्षक अपनी उपस्थिति पंच करते हैं। शिक्षको के उपस्थिति का अवलोकनक लिए दिनांक 15 जुलाई के उपस्थिति लिंक का जिला शिक्षा अधिकारी ने अवलोकन किया। जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 39 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया हैं।