KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स अब दुर्ग में भी: पहले दिन नन्हे स्टूडेंट्स का तिलक लगाकर स्वागत… टीचर्स के साथ बच्चों ने किया डांस… “केएच टाइनी टाट” नाम से स्कूल का शुभारम्भ

भिलाई। पिछले चार दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अब अपना कदम दुर्ग शहर में भी रख दिया है। मालवीय नगर में “केएच टाइनी टाट स्कूल” में 1 जुलाई से क्लासेस प्रारंभ हो गई। पहला दिन यहां के नन्हें स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के लिए रोमांचकारी रहा। स्कूल ड्रेस में पहुंचे नन्हे स्टूडेंट्स रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजे स्कूल को देख खुशी से झूम उठे। यहां की टीचर्स ने उनका तिलक लगाकर और उन पर फूलों की पंखुड़ियां की बरसात कर वेलकम किया। स्कूल की इंचार्ज प्रिंसिपल सृष्टि झा के नेतृत्व में टीचर्स एवं सभी स्टूडेंट्स ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। टीचर्स ने उनसे धान में उंगलियों से ओम लिखवाया और स्कूल में पहले दिन का श्रीगणेश किया।

अपने पैरेंट्स के साथ पहुंचे नन्हे स्टूडेंट्स काफी खुश दिखे। वे खुशी के मारे उछल कूद कर रहे थे। टीचर्स ने इस अवसर पर उनसे कई एक्टिविटी कराई। स्टूडेंट्स ने स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने हथेली की छाप कागज पर प्रेस किया। स्कूल का पहला दिन था तो टीचर्स शिल्पा सोनी,रश्मि कुलकर्णी, हिमांशी खुराना, राधिका शुक्ला, नेहा जैन ने उनसे घुल मिल जाने के लिए साथ-साथ डांस किया। कई गेम खेले गए जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। टीचर्स ने उनके साथ टिफिन किया, सभी गार्डन में घूमे। साथ ही कई अन्य एक्टिविटी कराई ताकि नन्हे स्टूडेंट्स उनके साथ घुल मिल जाएं।

स्टूडेंट्स के साथ आए उनके पैरेंट्स ने भी स्कूल को लेकर और यहां की एक्टिविटी को लेकर अपनी बातें रखी तथा खुशी जाहिर की। उनके बच्चों के लिए दुर्ग शहर में एक बेहतरीन स्कूल मिला इसके लिए पैरेंट्स ने केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया और अपनी शुभकामनाएं दी। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन के के झा, के एच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल एवं सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा ने स्कूल की इंचार्ज प्रिंसिपल सृष्टि झा, टीचर्स एवं स्टॉफ को बधाई और अपनी शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Chhattisgarh: Free Fire खेलते हुई दोस्ती, फिर नाबालिग को...

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेम ‘Free Fire’ के जरिए शुरू हुई दोस्ती ने एक नाबालिग...

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ 7वीं FIR, दो लाख...

रायपुर। हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना में सूदखोर हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और उसके गिरोह...

नसबंदी करा चुके सरेंडर नक्सलियों के घर गूंजेगी किलकारियां,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को एक नई सौगात दी है। अब वे भी माता-पिता बनने का सुख पा सकेंगे। सरकार...

Durg News: स्कूलों से निकाले गए छात्रों को हाईकोर्ट...

बिलासपुर। स्कूल से निष्कासित बच्चों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है कि डीपीएस रिसाली, शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 एवं...