रूआबांधा दशहरा मैदान में भारी बारिश के बावजूद मनाया गृहमंत्री साहू का जन्मदिन…73 पौधे के साथ-साथ 73 बच्चों को बांटे गए कॉपी-पेन, एल्डरमैन अजीत की थपथपाई पीठ

भिलाई। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जन्मदिन शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के साथ-साथ प्रदेशभर में गृहमंत्री साहू का जन्मदिन मनाया गया। उनके जन्मदिन पर रूआबांधा में सबसे खास प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

– रूआबांधा में जरूरतमंद बच्चों को कॉपी-किताब का वितरण किया गया।
– वहीं हरियाली के लिए पौधे भी बांटे गए।
– नवनियुक्त एल्डरमैन अजीत यादव के इस आयोजन से गृहमंत्री साहू गदगद हो गए।


– उन्होंने अजीत यादव की पीठ थपथपाई। क्योंकि भारी बारिश के बावजूद तमाम यह आयोजन सफल रहा।
– समर्थकों का उत्साह देखकर मंत्री साहू भी गदगद हो गए।
– अजीत यादव ने बताया कि, गृहमंत्री साहू ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर रूआबांधा वासियों को गौरवान्वित किया।


– इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
– छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री के 73 वर्षगांठ पूर्ण होने पर 73 विभिन्न प्रकार के पौधे, बच्चों को कॉपी पेन का वितरण किय गया।
– काटे गए केक एवं गृह मंत्री के वजन अनुसार लड्डूओं का वितरण रूआबांधावासियों को किया गया।


– ताम्रध्वज साहू जी के द्वारा आशीर्वचन में एल्डरमैन अजीत यादव का इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।
– इस अवसर पर नगर निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा, सहकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रिवेंद्र यादव, केशव बंटी हरमुख, समाजसेवी हर्ष साहू, समस्त वार्ड पार्षद ,बृजमोहन सिंह, देवेंद्र कुमार निषाद ,निखिल राय, ललित साहू, प्रशांत दांडी, ललित यादव, अंकित राजपूत, लोकेंद्र मंडावी, ममता यादव, टीकम साहू, राजेंद्र रजक, दिनेश यादव, मनोज पटेल,प्रेम साहू,मुन्ना समद उपस्थित थे।