संक्रमित बीमारियों के रोकथाम के लिए निगम की बड़ी तैयारी: स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने ली अधिकारियों की बैठक…अधिकारियों से बोले-ग्राउंड में रहें, अलर्ट मोड पर काम करें

भिलाई। आज स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार समिति की बैठक नगर पालिक निगम भिलाई में हुई जिसमें सलाहकार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू विशेष रूप से मौजूद रहे। महापौर परिषद के सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने डेंगू, मलेरिया, पीलिया एवं जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष उपाय अपनाने अधिकारियों को कहा।

स्वास्थ्य प्रभारी ने कहा कि बारिश के इस मौसम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है, किसी भी परिस्थिति में ऐसी बीमारियों की जानकारी मिलने पर सतर्कता रखनी जरूरी है और त्वरित रूप से इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के उपाय अपनाए जाएं, ताकि बीमारियां आगे न बढ़ पाए। स्वास्थ्य प्रभारी ने कहा कि इसके लिए आवश्यक संसाधनों को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाए इसके लिए उन्होंने टाउनशिप क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को बढ़ाने पर सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कचरा प्रतिदिन घरों से निकल रहा है और इसकी सफाई भी उतनी ही आवश्यक है। प्रत्येक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का अमला हालांकि मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है, सुपरवाइजर के उचित मॉनिटरिंग से सफाई कार्य में और तेजी आएगी। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने स्वच्छ भिलाई एवं सुंदर भिलाई की परिकल्पना के तहत अधिकारियों को शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

इसी तारतम्य में अधिकारी भी सुबह फील्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं। सलाहकार समिति की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डॉक्टर्स ने थामा बीजेपी का दामन: प्रदेश अध्यक्ष किरण...

भिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वो स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और 300...

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कांग्रेस पर किया...

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने गौ वंश की हत्या को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला...

दुर्ग लोकसभा चुनाव का कमान संभाला पूर्व CM बघेल...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है उनके नेतृत्व...

विजय को विजय दिलाने मैदान में उतरे वैशाली नगर...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वैशाली नगर विधानसभा से एक लाख की लीड दिलाने के संकल्प को और...

ट्रेंडिंग